live
S M L

टेक्नोलॉजी के इस दौर में अभी भी 267 पुलिस थानों में नहीं है टेलीफोन

सरकार ने स्वीकार किया है कि कम्युनिकेशन और इंफोर्मेशन क्रांति के दौर में देश के 267 पुलिस थाने टेलीफोन सेवा से वंचित हैं

Updated On: Feb 13, 2019 09:12 PM IST

Bhasha

0
टेक्नोलॉजी के इस दौर में अभी भी 267 पुलिस थानों में नहीं है टेलीफोन

देश में जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने एक चौकाने वाली खबर दी है. सरकार ने बताया कि देश में अभी भी ऐसे पुलिस थाने हैं जहां टेलीफोन और वायरलेस सेवा की सुविधा नहीं है.

सरकार ने स्वीकार किया है कि कम्युनिकेशन और इंफोर्मेशन क्रांति के दौर में देश के 267 पुलिस थाने टेलीफोन सेवा से वंचित हैं. 129 पुलिस थाने ऐसे भी हैं जिनमें वायरलेस सेवा नहीं है.

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि देश में 863 पुलिस थाने ऐसे हैं जिनकी अपनी इमारत नहीं है और 273 पुलिस थानों में आधुनिक वाहन नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अब तक टेलीफोन सेवा से नहीं जुड़ पाए पुलिस थानों की संख्या 267 है और 129 पुलिस थाने ऐसे भी हैं जिनमें वायरलैस सेट अब तक नहीं पहुंच पाया है. उल्लेखनीय है कि देश में लगभग 15,650 पुलिस थाने हैं.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi