राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बेकाबू बस बनास नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर नीचे गिर गई. इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुख जताया और राज्य सरकार से घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाने की अपील की है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.’
सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है| राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं| राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें|
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 23, 2017
उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार से अपील है कि घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं. राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें.’
जिले के पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 4 महिलाएं हैं. नदी से बाहर निकाले गए 10 शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
#UPDATE #Sawaimadhopur bus accident: Total 32 people dead so far - DM KC Varma #Rajasthan
— ANI (@ANI) December 23, 2017
Rajasthan: 12 people dead, 24 injured after a bus carrying passengers fell of a bridge into a river, in Sawai Madhopur's Dubi pic.twitter.com/TF724GkboW
— ANI (@ANI) December 23, 2017
यह बस सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही थी. बस में 40-50 की संख्या में यात्री सवार थे. यह दुर्घटना सवाई माधोपुर से 20 किलोमीटर दूर डूबी में हुई है.
प्रशासन के मुताबिक शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे यह भीषण हादसा हुआ है. दुर्घटना की खबर मिलने पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहां राहत और बचाव का काम जारी है. कड़ाके की ठंड और पानी गहरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. जयपुर से भी राहत बचाव की टीमों की मौके पर भेजा गया है.
घटनास्थल पर एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस मौजूद है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.
Rajasthan: Injured admitted to hospital after a bus carrying them fell of a bridge into a river in Sawai Madhopur's Dubi; 12 people dead in the accident pic.twitter.com/ypr4xM06Hz
— ANI (@ANI) December 23, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के घरवालों को सांत्वना जताया है.
Anguished by the bus accident in Rajasthan's Sawai Madhopur district. My thoughts are with the families of the deceased. State Government is closely monitoring the situation, including rescue operations and providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2017
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी बस हादसे में मारे गए लोगों के लिए अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों और परिवारों की मदद का निर्देश दिया है.
दुब्बी बनास में हुए बस हादसे के दुखद समाचार से मन व्यथित हो उठा। अधिकारीयों से बात कर स्थिति की जानकारी ली एवं हादसे से प्रभावित लोगों को शीघ्रातिशीघ्र हर संभव सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 23, 2017
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.