live
S M L

शिक्षाविदों ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कठुआ, उन्नाव मामलों पर नाराजगी जताई

प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि वे कठुआ, उन्नाव और बाद की घटनाओं पर गुस्से का इजहार करना चाहते हैं

Updated On: Apr 22, 2018 05:07 PM IST

Bhasha

0
शिक्षाविदों ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कठुआ, उन्नाव मामलों पर नाराजगी जताई

दुनिया भर के 600 से अधिक शिक्षाविदों और विद्वानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखकर कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामलों पर नाराजगी जाहिर की है. पत्र में पीएम पर गंभीर हालात पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया गया है.

पीएम मोदी के नाम यह चिट्ठी उसी दिन आई जिस दिन केंद्रीय कैबिनेट ने पोक्सो एक्ट में सुधार कर कई कड़े कदमों का ऐलान किया. इसमें 12 साल और उससे कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने पर मौत की सजा सहित कड़े दंड के प्रावधान लाए गए.

प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि वे कठुआ, उन्नाव और बाद की घटनाओं पर गुस्से का इजहार करना चाहते हैं. पत्र में लिखा गया है, हमने देखा है कि देश में बने गंभीर हालत पर और सत्तारूढ़ों के हिंसा से जुड़े मुद्दों पर आपने लंबी चुप्पी साध रखी है.’

इस पत्र पर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, ब्राउन यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और आईआईटी के शिक्षाविदों, विद्वानों ने हस्ताक्षर किए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi