मुंबई के रेस्तरां में उस समय एक भयानक घटना घटी जब एक आदमी लंच कर रहा था और इसी दौरान उसके पॉकेट में ही मोबाइल फोन ब्लास्ट कर गया. इस घटना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?
4 जून को घटी यह घटना रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि फोन के ब्लास्ट करने के बाद आदमी अपनी सीट से भाग रहा है और फोन ऊपर के पॉकेट से निकाल कर अपने से दूर फेंक रहा है. फोन ब्लास्ट करने की इस घटना ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया था. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लोग अपने सीट से भागते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH: Mobile phone blasts in man's pocket in Mumbai's Bhandup. (Source: CCTV Footage) (4.6.2018) pic.twitter.com/2oC9uudHq6
— ANI (@ANI) June 5, 2018
जिस आदमी के पॉकेट में फोन ब्लास्ट हुआ, उसे थोड़ी चोट भी आई है. लोगों ने घटना के बाद उस इंसान को अस्पताल में भर्ती करा दिया था.
इसी साल मार्च के महीने ओडिशा में हुए फोन ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई थी. युवक फोन पर अपने रिश्तेदार से बात कर रहा था तभी उसका नोकिया 5233 मोबाइल फोन ब्लास्ट कर गया.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
श्रीदेवी पिछले साल परिवार की एक शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं, जहां बाथटब में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट