केरल की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने बुधवार को यहां शराब पीने की न्यूनतम उम्र को बढ़ाने का फैसला किया है. पहले यह उम्र 21 साल थी, इसे बढ़ाकर 23 साल किया जा रहा.
टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक सीपीएम के नेतृत्व वाली सरकार ने इसके लिए अध्यादेश लाने की और आबकारी कानून में जरूरी संशोधन के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं. यह फैसला सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया कि अध्यादेश जारी करने के लिए राज्यपाल पी. सदाशिवम् को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
2016 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान एलडीएफ शराब पीने की न्यूनतम उम्र बढ़ाने का वादा किया था. इस साल जून में केरल सरकार ने अपनी नई शराब नीति के तहत बंद पड़े तीन सितारा और इससे ऊपर की श्रेणी के बार और होटलों को खोलने का फैसला किया था. 1 जुलाई से इन होटलों में ताड़ी देने की भी इजाजत दे दी गई थी.
इससे पहले यूडीएफ सरकार ने 10 सालों में अपनी पूर्ण शराबबंदी करने की नीति के तहत 712 बार को बंद करवा दिया था. इनमें से बंद हुए अधिकतर बार बीयर और वाइन पॉर्लर में तब्दील हो गए थे. इस नई नीति के आलोचना पर सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि एलडीएफ ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में साफ किया था कि वे पूर्ण शराबबंदी की जगह आंशिक प्रतिबंध के पक्ष में है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.