दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के थानों में आठ लाख लीटर से ज्यादा जब्त शराब है और पकड़े गए 40,233 वाहन पड़े हुए हैं.
जस्टिस बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ के सामने हलफनामा दाखिल कर पुलिस ने कहा कि पकड़े गए वाहनों को थानों से हटाकर भीड़भाड़ खत्म करने की नीति तैयार की गई है.
पुलिस ने कहा कि विभाग ने हर राजस्व जिले के लिए नाजिर (मालखाने का रिकॉर्ड रखने वाला) नियुक्त करने की प्रक्रिया तेजी से पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) को पत्र लिखा है. इन थानों में मालखानों (जहां जब्त सामग्री रखी जाती है) की भंडारण क्षमता काफी अपर्याप्त है.
पुलिस ने कहा कि जब्त अवैध शराब भी थानों में काफी जगह लेती है. 31 अगस्त, 2018 तक थानों में कुल 8,02,370 लीटर जब्त शराब थी. उसने थानो में पड़ी मामलों से जुड़ी संपत्ति के निस्तारण की भी रणनीति का उल्लेख किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.