live
S M L

फेसबुक लाइव के जरिए हार्दिक ने कहा, अनशन जारी रखूंगा

अस्पताल से निकलते ही हार्दिक ने फेसबुक लाइव के जरिए भूख हड़ताल को जारी रखने की सूचना दी

Updated On: Sep 10, 2018 09:15 AM IST

FP Staff

0
फेसबुक लाइव के जरिए हार्दिक ने कहा,  अनशन जारी रखूंगा

पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को रविवार रात अहमदाबाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

पिछले 16 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पटेल सरकार की तरफ से सकारात्मक प्रस्ताव नहीं मिलने के बाद गुरुवार से पानी नहीं पीने का ऐलान कर दिया था. इस कारण स्थिति और खराब हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों के सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रविवार को अस्पताल से निकलते ही हार्दिक ने फेसबुक लाइव के जरिए भूख हड़ताल को जारी रखने की सूचना दी. वह अपने घर से ही हड़ताल को जारी रखेंगे.

24 वर्षीय हार्दिक बीते 25 अगस्त को अनशन पर बैठे थे.उनके इस अनशन को गुजरात कांग्रेस का समर्थन भी हासिल है. कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में 24 घंटे का उपवास रखेगी. वहीं आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपना समर्थन हार्दिक को दिया. हालांकि राज्य की बीजेपी सरकार ने कई दफे हार्दिक से यह भूख हड़ताल खत्म करने की मांग की है, लेकिन उन्होंने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में गुरुवार को हार्दिक के समर्थकों ने अपने अनशन को तीव्र करने की बात कही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi