live
S M L

सांप्रदायिका सौहार्द की मिसाल : मुस्लिमों ने मंदिर को भेंट किया लाउडस्पीकर सेट

चार दिन पहले मंदिर के लाउडस्पीकर सेट और दान पेटी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था

Updated On: Aug 29, 2017 03:10 PM IST

Bhasha

0
सांप्रदायिका सौहार्द की मिसाल : मुस्लिमों ने मंदिर को भेंट किया लाउडस्पीकर सेट

वर्तमान में जब धर्म को लेकर समाज में विद्वेष फैला है, ऐसे में मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर हरदा में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की गई है. हरदा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द के तहत यहां के हनुमान मंदिर को लाउडस्पीकर सेट भेंट किया है.

दरअसल मंदिर के लाउडस्पीकर सेट और दान पेटी पर चार दिन पहले चोरों ने हाथ साफ कर दिया था, जिस वजह से मंदिर की आरती और अन्य प्रार्थना संदेश लोगों तक प्रसारित नहीं हो पा रहा था.

हरदा पुलिस थाने के जांच अधिकारी दीपक आठनेरे ने मंगलवार को बताया कि इंदौर मार्ग स्थित अभयदाता हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकार और दान पेटी की चोरी के मामले में मंदिर समिति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

मंदिर के पुजारी दीपक उपरीत ने बताया, ‘चार दिन पहले मंदिर का लाउडस्पीकर सेट चोरी हो गया था. इसकी हरदा थाने में शिकायत की गई थी. मंदिर समिति नया सेट खरीदने पर विचार कर रही थी कि रविवार को हरदा के मुस्लिम भाइयों ने मंदिर को लाउडस्पीकर सेट भेंट कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है.'

पुजारी ने मंदिर समिति की ओर से मुस्लिमों को धन्यवाद देिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi