पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान दुनिया के सामने ये दिखाना चाहता है कि वो उसकी जेल में बंद भारतीय नागरिक जाधव के साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है. इस वीडियो में जो चीज सबसे हैरान करने वाली है, वो ये है कि जाधव ने भारतीय राजदूत पर ही उसके परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है.
वीडियो में जाधव कह रहे हैं, 'मुझे भारत के लोगों, सरकार और नेवी से एक जरूरी बात कहनी है. मैं भारतीय सेना में कमिशन ऑफिसर हूं और मेरा कमिशन अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने अपनी मां और पत्नी की आंखों में डर देखा. मेरी मां और पत्नी के साथ आए भारतीय राजदूत मीटिंग रूम से बाहर आने के बाद मेरी मां पर चिल्लाते दिखे. मुझसे मिलने के लिए क्या उन्हें धमकाया गया था?
हाल ही में जाधव से मिलने आई उनकी पत्नी और मां के साथ पाकिस्तान ने दुर्व्यवहार किया था. जिसे लेकर पाकिस्तान की काफी निंदा हुई थी.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस वीडियो में जाधव से कुछ बातें जबरदस्ती कहलवाई हैं. वीडियो में जाधव कह रहे हैं कि मैं ठीक हूं, मुझे यहां ठीक से रखा जा रहा है. मेरी मां और पत्नी मुझसे मिलकर बेहद खुश हुईं. मुझे अपने परिवार से मुलाकात के दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
#Pakistan releases fresh video of #KulbhushanJadhav where he says he is ‘commissioned officer of Indian navy, told his mother has not been harmed or touched.Alleges in the video that indian side has been intimidating the two women’ @thetribunechd @MEAIndia @IndiainPakistan pic.twitter.com/EkfSsqlxe3
— Smita Sharma (@Smita_Sharma) January 4, 2018
नए वीडियो में जाधव ने कहा है कि मैंने अपनी मां से कहा कि चिंता न करें. वो (पाकिस्तान) मेरा खयाल रख रहे हैं, उन्होंने मुझे हाथ तक नहीं लगाया. मेरी मां को तब भरोसा हुआ जब उन्होंने मुझे खुद देखा.
I said don't worry Mummy.They (Pakistan) are taking care of me, they have not touched me. She believed me once she saw me personally: Kulbhushan Jadhav in an apparent new video by Pakistan pic.twitter.com/02Yj0tdene
— ANI (@ANI) January 4, 2018
But I have to say one very important thing to the Indian public & Indian govt, and for people in Navy that my Commission has not gone, I am a commissioned officer of Indian Navy: Kulbhushan Jadhav in an apparent new video by Pakistan pic.twitter.com/4I6SONL2Xu
— ANI (@ANI) January 4, 2018
वहीं भारत सरकार ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि पाकिस्तान जाधव की मां और पत्नी के साथ मुलाकात के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सकता है. इससे पहले पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत की ओर से उठाए गए कई सवालों के जवाब में कहा था कि जाधव को कोई परेशानी नहीं थी और वो उन्होंने अपने परिवार से आराम से इंग्लिश में बात की है.
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की परिवार के साथ मुलाकात भारत-पाकिस्तान के संबंधों में एक और दरार लेकर आई है. भारत ने पाकिस्तान पर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को संसद में भी पाकिस्तान की निंदा की. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में क्या हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.