विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से 1000 से भी अधिकार बार सीजफायर उल्लंघन किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारे बिना किसी उकसावे के साल 2018 में पाकिस्तान ने एक हजार से ज्यादा बार सीजफायर को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि पाक इसका इस्तेमाल भारत में आतंकियों की घुसपैठ को बढ़ावा देने कि लिए करता है.
In 2018, there have been more than 1000 unprovoked ceasefire violations by Pakistan, it is used as a cover to infiltrate terrorists into our territory: Raveesh Kumar, MEA pic.twitter.com/1M3CRKYOGY
— ANI (@ANI) June 7, 2018
16 मई को केंद्र सरकार ने रमजान के महीने में कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया था ताकि जम्मू-कश्मीर में इस पाक महीने के दौरान शांति रहे. हालांकि इसका असर पाकिस्तान पर नहीं पड़ा और उसने लगातार सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की.
India and Malaysia have an extradition treaty and we have made a extradition request to Malaysia, we are waiting for their response in this matter: Raveesh Kumnar, MEA on extradition of Zakir Naik pic.twitter.com/mVnaR05LZj
— ANI (@ANI) June 7, 2018
जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर चल रही मलेशिया से बात
विवादित मुस्लिम धर्म गुरु जाकिर नाइक के मलेशिया से प्रत्यर्पण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत और मलेशिया में एक प्रत्यर्पण संधि है और हमने मलेशिया से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भी किया है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में मलेशिया की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
We are in touch with Afghan authorities. EAM Sushma Swaraj will meet the families of Indians abducted in Afghanistan next week, we are working out time and date for the meeting: Raveesh Kumar, MEA pic.twitter.com/04aI5IdpIM
— ANI (@ANI) June 7, 2018
अफगानिस्तान में अगवा हुए भारतीयों को लाने के लिए प्रयास जारी
अफगानिस्तान में अगवा हुए 7 भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए भी भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार अफगानिस्तान सरकार से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते सुषमा स्वराज अगवा हुए भारतीयों के परिजनों से मुलाकात करेंगी. कुमार ने कहा कि हम इस मामले पर दिन-रात एक कर के काम कर रहे हैं.
PM Modi will be participating in the 18th Meeting of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) in China, on 9th June. PM Modi will hold a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping on the first day of the summit: Raveesh Kumar, MEA pic.twitter.com/9RCifUpFuL
— ANI (@ANI) June 7, 2018
9 जून को चीन जाएंगे मोदी
रवीश कुमार ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री 9 जून को चीन के दौरे पर जा रहे हैं. यहां पर पीएम मोदी शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि चीनी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.