हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा में सेंध की नजर से इनमें से कोई भी घटना गंभीर नहीं थी. लेकिन भविष्य में हवाई अड्डा की सुरक्षा में गंभीर सेंध लगाने के लिए किसी के फर्जी या रद्द किए हुए ई-टिकट के इस्तेमाल की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता.’
हवाई अड्डा की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ, गुप्तचर ब्यूरो, ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (बीसीएएस) जैसी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि इसे यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक या बारकोड आधारित प्रवेश प्रणाली का इस्तेमाल करके रोका जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
सुरक्षा एजेंसियों ने दर्ज किए गए इन मामलों में आतंक संबंधी या तोड़फोड़ संबंधी कोई घटना होने से इनकार किया. उन्होंने भविष्य में हवाई अड्डा सुरक्षा घेरा तोड़ने के लिए इसके दुरुपयोग की आशंका को लेकर चिंता जतायी.
सीआईएसएफ डेटा के अनुसार दिसम्बर के शुरू तक फर्जी या रद्द ई-टिकट इस्तेमाल करते हुए यात्रियों के अवैध प्रवेश की कुल 140 घटनाएं सामने आयीं. पिछले वर्ष ऐसी 111 घटनाएं पकड़ में आयी थीं. 2016 के दौरान ऐसी घटनाओं की संख्या 74 और 2015 में 43 थीं.
भारतीय नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मा सीआईएसएफ के पास है और वर्तमान में उसके पास ऐसी 61 इकाइयां हैं.
बल ने इस अपराध के सिलसिले में भारतीयों के साथ-साथ विदेशियों को भी पकड़ा है.