live
S M L

अगस्त-सितंबर में सामान्य रहेगा मॉनसून: मौसम विभाग

आईएमडी ने कहा कि जुलाई अंत तक का पूर्वानुमान बताता है कि बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बारिश अच्छी रही

Updated On: Aug 03, 2018 05:35 PM IST

Bhasha

0
अगस्त-सितंबर में सामान्य रहेगा मॉनसून: मौसम विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया कि अगस्त-सितंबर महीने में मॉनसून सामान्य रहेगा.

दक्षिण पश्चिम मॉनसून मौसम के दूसरे छमाही के दौरान बारिश को लेकर अपने दूसरे लॉन्ग रेंज पूर्वानुमान को जारी करते हुए आईएमडी ने कहा कि जुलाई अंत तक का पूर्वानुमान बताता है कि बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बारिश अच्छी रही.

इसके अनुसार अगले दो महीने में वर्षा के अनुकूल रहने की उम्मीद है जिससे खरीफ के मौसम के दौरान खेती के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, 'अगस्त 2018 के दौरान बारिश के एलपीए के 96 फीसदी (प्लस-माइनस नौ) से कम होने की संभावना है और जून में की गई भविष्यवाणी की तुलना में इसके अधिक होने की संभावना है. मात्रात्मक रूप से, मौसम की दूसरी छमाही के दौरान देश में बारिश के एलपीए के 95 फीसदी तक रहने की संभावना है.'

अगर बारिश एलपीए (दीर्घावधि औसत) का 96-104 फीसदी हो तो इसे सामान्य समझा जाता है और अगर यह एलपीए का 90-96 फीसदी हो तो इसे ‘सामान्य से नीचे’ समझा जाता है.

आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि अगस्त-सितंबर की अवधि में सामान्य सीमा एलपीए का 94-100 फीसदी है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने पहले ही इस साल के मॉनसून को लेकर अपने पूर्वानुमान को कम कर दिया है.

अप्रैल में अपने शुरुआती पूर्वानुमान में स्काईमेट ने कहा था कि देश में बारिश एलपीए की 100 फीसदी रहेगी, जो ‘सामान्य’ की श्रेणी में आता है.

अपने ताजा पूर्वानुमान में स्काईमेट ने कहा कि अगस्त में यह एलपीए का 88 फीसद और सितंबर में इसमें थोड़ा सुधार देखा जा सकता है जो कि एलपीए का 93 फीसद रह सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi