live
S M L

दिल्ली-NCR में तूफान के आसार: इवनिंग शिफ्ट के स्कूल बंद रहेंगे

मौसम विभाग ने सोमवार को जारी चेतावनी में कहा है कि मंगलवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं

Updated On: May 08, 2018 08:33 AM IST

Bhasha

0
दिल्ली-NCR में तूफान के आसार: इवनिंग शिफ्ट के स्कूल बंद रहेंगे

दिल्ली सरकार ने आंधी तूफान और भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मंगलवार को शाम की पाली में लगने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं डीएमआरसी ने भी ट्रेनों के परिचालन में काफी सावधानी बरतने का फैसला किया है.

सरकार ने कहा कि दूसरी पाली में चलने वाले सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे. इस बाबत फैसला मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की अध्यक्षता में चेतावनी के बाद तैयारियों की समीक्षा करने के लिए हुई बैठक में लिया गया. सरकार ने ऐसी संभावित स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए, यह परामर्श भी जारी किया है

दिल्ली मेट्रो को भी हिदायत

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने भी ट्रेनों के परिचालन में सावधानी बरतने को कहा है. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हवा की गति अगर 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है तो ट्रेन की आवाजाही सामान्य रहेगी लेकिन एलिवेटेड सेक्शन के प्लेटफॉर्म पर रेलगाड़ियां 40 किलोमीटर प्रति घंटे या कम की रफ्तार से प्रवेश करेंगी.’

उन्होंने कहा, ‘अगर हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा हुई तो ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर रोक दिया जाएगा और कोई भी ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं करेगी.’

मौसम विभाग ने सोमवार को जारी चेतावनी में कहा है कि मंगलवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी स्कूल बंद किए गए हैं और सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi