live
S M L

क्या जल्द आने वाला है 200 रुपए का नोट, देखें वायरल तस्वीर

इंडियन एक्स्प्रेस पर छपी खबर के मुताबिक, सरकार 200 रुपए का नोट लाने के बारे में सोच रही है.

Updated On: Apr 06, 2017 01:09 PM IST

FP Staff

0
क्या जल्द आने वाला है 200 रुपए का नोट, देखें वायरल तस्वीर

नोटबंदी के बाद से ही देश भर में एक के बाद एक कई जगहों पर जाली नोट पकड़े गए. यही नहीं बैंक एटीएम तक से लोगों को चूरन वाले नोट मिले.

वहीं अब इंटरनेट पर इन दिनों 200 रुपए के नोट की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. हालांकि अब ये असली है या नकली इस बात का फिलहाल कोई पता नहीं लग पाया है. इंडियन एक्स्प्रेस पर छपी खबर के मुताबिक, सरकार 200 रुपए का नोट लाने के बारे में सोच रही है.

इंटरनेट पर वायरल 200 रुपए के नोट की ये तस्वीर दिखने में एक दम असली नजर आ रही है. साथ ही एक नोट में जितनी भी अहम चीजें होती हैं, वो सब भी इसमें नजर आ रही हैं. इसके अलावा इसका रंग भी 500 और 2000 रुपए के नोट से अलग है.

इससे पहले लाइव मिंट ने कहा था कि आरबीआई बोर्ड ने पिछले महीने 200 रुपए के नोट के प्रस्ताव को पास कर दिया था और केंद्र से इसकी मंजूरी मिलनी बाकी है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वानाथन ने हाल ही में कहा था कि आरबीआई का नई मुद्रा लाने का कोई विचार नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi