भारत में लॉन्च होने के महज एक महीने के भीतर ही स्विडेन की फर्नीचर बनाने वाली कंपनी आईकिआ विवादों में उलझ गई है. दरअसल तेलंगाना के एक व्यक्ति ने हैदराबाद में आईकिआ पर आरोप लगाया है कि उनकी बिरयानी में इल्ली निकली है.
अबीद मुहम्मद ने ट्विटर पर अपनी शिकायत करते हुए ट्वीट किया. इसमें हैदराबाद पुलिस, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटीआर, आईकिआ हैदराबाद, को टैग किया. इसी के साथ अबीद ने उनको दिए गए खाने की फोटो भी अपलोड की जिसमें इल्ली निकली थी. इसके साथ उन्होंने बिल की भी फोटो शेयर की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'आईकिया हैदराबाद मुझे आज वेज बिरयानी में इल्ली मिली. यह बहुत गलत बात है.' इसी के साथ ग्राहक ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.
#Ikeahyderbad Today I found caterpillar in my veg biryani. Very unfair of food @TV9Telugu @KTRTRS sir @hydcitypolice @THHyderabad @Abnandhrajyothi pic.twitter.com/jumiED25fs
— Abeed Mohammad (@abeedmohammed9) August 31, 2018
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीएचएमसी ने आईकिया की रसोई और फूड कोर्ट की जांच की. इस जांच में अधिकारियों ने कुछ अनिमितताएं पाई थीं. जिनमें 50 माइक्रोन्स से कम की प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाया गया. इसके बाद स्टोर पर 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
आईकिया ने ग्राहक से मांगी माफी
इस घटना के बाद आईकिया के अधिकारियों ने ग्राहक से माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'हमें इस घटना पर खेद है साथ ही हम ग्राहक के साथ हुए इस व्यवहार पर मांफी मांगते हैं. हम ग्राहक को और अन्य लोगों को यह यकीन दिलाना चाहते हैं कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और तत्काल रूप से इस पर कार्रवाई की जाएगी. आईकिया में खाद्य सुरक्षा पर कठोर गाइडलाइन का पालन होता है, जिससे ग्राहक के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके.'
नगर निगम ने आईकिया रेस्टोरेंट के मैनेजर और वेज बिरयानी के वेंडर हल्दीराम को नोटिस जारी किया है. मालूम हो कि आईकिया में वेज बिरयानी हल्दीराम से आती थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.