सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) ग्रुप ए ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिंद्य सेनगुप्ता का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है. सेनगुप्ता ने हाल ही में पीएमओ में आईआईएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर को लेकर शिकायत की थी. ट्रांसफर को उसी का खामियाजा बताया जा रहा है. सेनगुप्ता नई दिल्ली के दूरदर्शन में निदेशक पद पर कार्यरत थे. यहां से उनका ट्रांसफर कर पब्लिकेशन डिविजन का निदेशक बनाया गया है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अनिंद्य के अलावा मंत्रालय से एक अन्य अधिकारी को भी शिकायत थी, जो नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफडीसी) में कार्यरत थीं. मंत्रालय ने उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
क्या कहा था शिकायत में?
सेनगुप्ता ने अपनी शिकायत में प्रधानमंत्री के सचिव को चिट्ठी लिख कर कहा था कि मंत्रालय ने बीते दो महीनों में कुछ ट्रांसफर के आदेश जारी किए थे, जिसकी जद में आईआईएस कैडर के लगभग एक चौथाई अधिकारी (ग्रुप ए के 500 अधिकारियों में 140 अधिकारी) आ रहे थे.
आईआईएस एसोसिएशन ने इसी के साथ पीआईबी में सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों के विभागों के आवंटन में मंत्रालय के हस्तक्षेप की भी आलोचना की थी जो हमेशा विभाग के प्रमुख का विशेषाधिकार रहा है.
दूसरी ओर एनएफडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर नीना लाथ गुप्ता के भी मंत्रालय से कुछ मतभेद बताए जा रहे थे, जिसके चलते उन्हें भी मंत्रालय ने हटा दिया गया है. गुप्ता इस पद पर साल 2006 से बनी थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.