इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(आईआईएम) में दाखिले के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. ये नोटिफिकेशन आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in. पर जारी की गई है.
कैट की परीक्षा 25 नवंबर 2018 यानी रविवार को होगी. इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम कलकत्ता करेगा. ये परीक्षा 2 सत्रों में देश के 147 शहरों में आयोजित कराई जाएगी.
कब से शुरू होंगे आवेदन?
छात्र आईआएम में दाखिले के लिए 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखरी तारीख 19 सितंबर तय की गई है. इसके बाद ऐडमिड कार्ड 24 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे. छात्र आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐडमिड कार्ड ले सकते हैं. इस परीक्षा में केवल वहीं लोग बैठ सकते हैं जिन्हें ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. इसके अलावा जो छात्र ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है और अपने रिजल्ट की पतीक्षा कर रहे हैं, वो भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
क्या होगा एक्जाम पैर्टन?
कैट परीक्षा 180 मिनट की होगी और तीन सेक्शन में बटी होगी. हर सेक्शन के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा के बाद कैट का रिजल्ट जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाता है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई