live
S M L

मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में जल्द मिलेगी IGL पाइपलाइन की सुविधा

आईजीएल पहले से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुदरा सीएनजी और पाइप के जरिए घरों में गैस पहुंचा रही है

Updated On: Aug 06, 2018 04:44 PM IST

Bhasha

0
मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में जल्द मिलेगी IGL पाइपलाइन की सुविधा

सोमवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा है कि उसने उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में गैस पहुंचाने के लिए लाइसेंस हासिल कर लिया है. इसके बाद अब वह इन जिलों वाहनों के लिए सीएनजी और पाइप के जरिए घरों में गैस पहुंचा सकेगी.

आईजीएल पहले से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुदरा सीएनजी और पाइप के जरिए घरों में गैस पहुंचा रही है. कंपनी के पास हरियाणा के रेवाड़ी और करनाल में भी गैस वितरण का लाइसेंस है.

आईजीएल ने रेगूलेटरी सूचना में कहा, ‘कंपनी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) से चार अगस्त 2018 को आशय पत्र मिला. इसमें कंपनी को मेरठ के बचे हुए क्षेत्रों, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में शहरी गैस वितरण विकास को लेकर अधिकृत किया गया है.’

पीएनजीआरबी ने पत्र में आईजीएल से अधिकार पत्र जारी होने की तारीख से 30 दिन के भीतर 50 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा करने को कहा है. इसके बाद इन जिलों में पाइप के जरिए गैस सप्लाई की जा सकेगी. साथ ही गाड़ियों में सीएनजी के लिए जिले में खुदरा पंप भी लगाए जा सकेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi