live
S M L

जम्मू-कश्मीर में डिप्टी एसपी अयूब पंडित हत्या मामले में 20 गिरफ्तार: आईजी

अयूब पंडित की जामिया मस्जिद के बाहर भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी

Updated On: Jul 24, 2017 04:34 PM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीर में डिप्टी एसपी अयूब पंडित हत्या मामले में 20 गिरफ्तार: आईजी

कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि डिप्टी एसपी अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट कर मार दिए जाने के मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावा एक आरोपी पहले ही सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

मुनीर खान ने कहा कि अयूब पंडित की हत्या बेहद गंभीर और अपने तरह की पहली घटना थी. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है और अभी अन्य आरोपियों गिरफ्तारियां की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि डिप्टी एसपी की हत्या के मामले में एक आरोपी 12 जुलाई को एनकाउंटर में मारा गया था.

जामिया मस्जिद के पास हुआ था दर्दनाक हादसा

अयूब पंडित पर यह हमला नौहट्टा की जामिया मस्जिद के पास हुआ था. रात 12.30 बजे वह सादे कपड़ों में बाहर घूमते देखे गए. लोगों ने उनसे हाथापाई की जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल चला दी.

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उनके सारे कपड़े फाड़ दिए और पत्थर-लाठी से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी. जब यह घटना घटी तब डिप्टी एसपी यूनिफॉर्म में नहीं थे. घरवालों से बातचीत के बाद पुलिस पहचान पाई कि वह डिप्टीएसपी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi