अगर आपने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है और इस मामले में केस दर्ज हुआ है तो आपका पासपोर्ट जब्त हो सकता है. सीएनबीसी-आवाज के मुताबिक इस महीने सरकार इसे कानूनी मंजूरी दे सकती है. अगर कर्जदार के विदेश भागने की आशंका हुई तो पासपोर्ट जब्त हो सकता है. इस प्रक्रिया के लिए गाइडलाइंस तैयार की गई है. कर्ज डिफॉल्ट का केस दर्ज होने पर पासपोर्ट जब्त हो जाएगा.
जो लोग जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाते हैं, ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ये कदम उठाने जा रही है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए पासपोर्ट एक्ट के सेक्शन 10(3)(सी) में बदलाव होगा. सितंबर में इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है.
इस पूरे मामले के लिए सरकार अध्यादेश ला सकती है. इस प्रक्रिया के लिए बैंकिंग सचिव की अगुवाई में बनी कमेटी ने इसकी सिफारिश की थी. अगर यह प्रक्रिया शुरू हो गई तो जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों को खतरा माना जाएगा. हालांकि ये नियम 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज नहीं चुकाने पर लागू होगा. बता दें कि सरकार शराब व्यापारी विजय माल्या को भी लोन डिफॉल्ट मामले में ब्रिटेन से देश में लाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को भी देश में लाने की कोशिशें की जा रही हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.