बिहार के नवादा से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें हैं. शुक्रवार को एक मूर्ति तोड़े जाने के बाद दो संप्रदायों में झड़प हो गई. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
नवादा के जिला मजिस्ट्रेट कौशल कुमार ने कहा, कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मूर्ति तोड़ दी. इस घटना के बाद दो अलग-अलग संप्रदायों के लोग आमने-सामने आ गए. हालांकि मामला अब शांत है.
#Bihar: Clash between two communities in Nawada, security personnel deployed in the area. District Magistrate says, 'It was a matter of an idol being vandalised by some miscreants, which led to the communities coming face-to-face; situation is now under control.' pic.twitter.com/UTe91A7mj4
— ANI (@ANI) March 30, 2018
रिपोर्टों के मुताबिक, मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद लोग बेकाबू हो गए. दुकानों में आग लगा दी गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. बवाल को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं और इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.
हाल की सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चिंता का सबब बन गई हैं. राज्य के 38 जिलों में से 7 जिले फिलहाल हिंसा की चपेट में हैं. हाल में संपन्न उपचुनाव की घोषणाओं के बाद से ही ऐसी घटनाएं देखने में आ रही हैं. अररिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग 'राष्ट्रविरोधी' नारे लगाते दिखे तो दरभंगा में एक चाय बेचने वाले बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद रामनवमी से ठीक एक दिन पहले भागलपुर में सांप्रदायिक झड़प की घटना सामने आ गई.
यहां मामला पूरी तरह शांत होता उससे पहले ही औरंगाबाद, नालंदा, मुंगेर, आरा और समस्तीपुर से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आने लगीं. हालांकि सीएम नीतीश कुमार खुद इन घटनाओं पर नजर रख रहे हैं और अशांत इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कराई है.
तेजस्वी ने मोहन भागवत पर लगाया हिंसा की साजिश रचने का आरोप
दूसरी ओर, हिंसा की इन घटनाओं पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने इसका ठीकरा बिहार की एनडीए सरकार पर फोड़ा है. दोनों पार्टियों ने बीजेपी, नीतीश सरकार और राज्य की अफसरशाही को कठघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि दोषियों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा.
Mohan Bhagwat recently came to Bihar for 14 days. In these 14 days, he gave training on how to incite riots during #RamNavami. Now people are getting to know about the agenda of his Bihar visit: Tejashwi Yadav, RJD on incidents of communal violence in #Bihar pic.twitter.com/bLfYxwIiIb
— ANI (@ANI) March 30, 2018
दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (भागवत) हाल में 14 दिनों के लिए बिहार आए थे. अपने प्रवास के दौरान उन्होंने यह बताया कि रामनवमी पर कैसे हिंसा भड़कानी है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों को अब समझ में आया कि भागवत का बिहार दौरे का एजेंडा क्या था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.