live
S M L

ICAI ने CA Intermediate May 2018 का रिजल्ट जारी किया

परीक्षार्थी अपने नतीजे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं

Updated On: Jul 29, 2018 09:55 PM IST

FP Staff

0
ICAI ने CA Intermediate May 2018 का रिजल्ट जारी किया

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड और न्यू कोर्स) की परीक्षा का रिजल्ट रविवार यानी 29 जुलाई, 2018 को घोषित करने वाला था.

नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. आईसीएआई ने मई में सीए इंटरमीडिएट की इस परीक्षा का आयोजन किया था.

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में शामिल परीक्षार्थियों को उनके ईमेल पर भी सीए परीक्षा का रिजल्ट मिल सकता है. ईमेल पर रिजल्ट पाने करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें 58888 पर एक एसएमएस भेजना होगा.

मोबाइल पर इस तरह चेक करें रिजल्ट

- इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा (ओल्ड कोर्स)- CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX परीक्षार्थी के 6 अंकों का इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा रोल नंबर है), इसे अपने मोबाइल फोन से 58888 पर एसएमएस करना होगा.

- इंटरमीडिएट परीक्षा (नया कोर्स)- CAIPCNEW (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX परीक्षार्थी के 6 अंकों का इंटरमीडिएट परीक्षा रोल नंबर है), इसे अपने मोबाइल फोन से 58888 पर एसएमएस करें.

इंटरनेट पर इस तरह चेक करें रिजल्ट

- छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर विजिट करें.

- यहां सीए इंटरमीडिएट परिणाम 2018 के लिंक पर क्लिक करें.

- अपना डीटेल भरें और उसे सबमिट करें.

- इसके बाद रिजल्ट आने पर उसे डाउनलोड कर लें. इसकी एक प्रति लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi