live
S M L

ICAI CA final results 2017: जानें कैसा रहा इस बार का रिजल्ट

सीए फाइनल के ग्रुप I का एग्जाम 39,328 उम्मीदवारों ने दिया था, जिसमें सिर्फ 6,257 उम्मीदवार पास हुए हैं

Updated On: Jan 17, 2018 08:24 PM IST

FP Staff

0
ICAI CA final results 2017: जानें कैसा रहा इस बार का रिजल्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार फाइनल के रिजल्ट में करनाल के मोहित गुप्ता ने टॉप किया है. जबकि दूसरा और तीसरा स्थान दिल्ली के प्रशांत और आदित्य मित्तल ने हासिल किया है.

सीए फाइनल के ग्रुप I का एग्जाम 39,328 उम्मीदवारों ने दिया था, जिसमें सिर्फ 6,257 उम्मीदवार पास हुए हैं. वहीं ग्रुप II में 39,753 छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिसमें 6006 छात्र पास हुए हैं. इस बार फाइनल का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 22.76 रहा है. वहीं सीपीटी का ओवरऑल पास पर्सेंटेज इस बार 38.02 फीसदी रहा है. इस बार 23034 छात्रों ने सीपीटी का एग्जाम पास किया है.

आईसीएआई के प्रेसीडेंट सीए, नीलेश एस. विकासमय ने कहा कि मैं सभी रैंक-होल्डर्स और सफल उम्मीदवारों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं. वहीं जो उम्मीदवार इस बार सफल नहीं हो पाएं हैं उन्हें सफलता हासिल करने के लिए अगली बार और अधिक लगन और मेहनत के साथ तैयारी करनी होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi