live
S M L

CA Final result: करनाल के मोहित गुप्ता ने किया टॉप

इस बार फाइनल के रिजल्ट में करनाल के मोहित गुप्ता ने टॉप किया है, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान दिल्ली के प्रशांत और आदित्य मित्तल ने हासिल किया है

Updated On: Jan 17, 2018 07:42 PM IST

FP Staff

0
CA Final result: करनाल के मोहित गुप्ता ने किया टॉप

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि नतीजे रात आठ बजे आएंगे. इस बार फाइनल के रिजल्ट में करनाल के मोहित गुप्ता ने टॉप किया है. जबकि दूसरा और तीसरा स्थान दिल्ली के प्रशांत और आदित्य मित्तल ने हासिल किया है.

मोहित ने फाइनल्स में 800 में से 587 अंक हासिल किए हैं. आपको बता दें कि फाइनल का एग्जाम नवंबर, 2017 में कंडक्ट कराया गया था. तो वहीं सीपीटी का एग्जाम दिसंबर, 2017 में कंडक्ट कराया गया था. उम्मीदवार अपने मार्क्स icaiexam.icai.org, careults.icai.org और icai.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. वहीं जो छात्र एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं. उन्हें CAFNL xxxxxx (xxxx का मतलब रोलनंबर) टाइप कर 58888 पर भेजना होगा.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बार 1,28,853 छात्रों ने फाइनल का एग्जाम दिया था और 63,035 छात्रों ने सीपीटी का एग्जाम दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi