सीबीआई की छापेमारी के बाद चर्चा में आईं आईएएस बी. चंद्रकला ने अपने लिंकडिन प्रोफाइल पर एक कविता शेयर की है. उन्होंने इस कविता को शेयर करते हुए लिखा है कि नफरत और घृणा से जीवन दूषित होता है.
चंद्रकला ने लिखा, 'छापा जांच की प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है.' गौरतलब है कि चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर सीबीआई ने 5 जनवरी को करीब 2 घंटे तक छापेमारी की थी.
यह पहली बार नहीं है जब चंद्रकला ने कविता शेयर की हो. इससे पहले भी उन्होंने लिंकडिन प्रोफाइल पर कविता शेयर की थी और लिखा था कि छापा चुनावी हथकंडा है. उन्होंने लिखा था कि चुनावी छापा तो पड़ता ही रहेगा लेकिन जीवन के रंग को फीका क्यों किया जाए दोस्तों. आप सभी से यह गुजारिश है कि जीवन मैं कैसी भी मुसीबतें आएं लेकिन उसकी डोर को बेरंग न छोड़ें.
बी चंद्रकला 2008 की यूपी कैडर की आईएएस हैं और तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली हैं. 2014 में वह जब बुलंदशहर की डीएम थीं, तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में सड़क की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियर की सरेआम फटकार लगाई थी.
ये भी पढ़ें: त्योहारों पर पड़ा नागरिकता संशोधन विधेयक का असर, लोगों ने नहीं मनाया बिहू
ये भी पढ़ें: JNU में नारेबाजी: तीन साल बाद कन्हैया कुमार के खिलाफ 12,000 पन्नों की चार्जशीट दायर
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.