अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के सागली के पास से लापता भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. बुधवार को लापता हेलिकॉप्टर का मलबा पापुम पारे जिले में चोपोयोहा के पास मिला है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नबीन पायेंग ने इस बात की जानकारी दी.
इससे पहले, मंगलवार को दोपहर लापता हुए हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए आर्मी, आईटीबीपी और राज्य पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. तीनों लोगों के बारे में पता नहीं चल सका है.
Wreckage of missing #IAFChopper found near #Chopoyoha at Papum Pare dist in Arunachal Pradesh, says IGP (Law & Order) #NabinPayeng
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2017
बाढ़ पीड़ितों के बचाव के काम में जुटे वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ने मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजकर 50 मिनट पर सागली के पास पिलपुटु से उड़ान भरी थी, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उससे संपर्क टूट गया. यह हेलिकॉप्टर भूस्खलन के कारण सागली और दामबुक में फंसे लोगों को वहां से निकालने के काम में लगा था.
The IAF ALH chopper with three crew members was deployed for lifting people stranded due to road blockage between Sagalee & Itanagar.
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
तेजपुर में तैनात रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया कि हेलिकॉप्टर मंगलवार की सुबह जोरहाट में अपने बेस से बाढ़ पीड़ितों के बचाव के अभियान के लिए गया था.
सागली के अतिरिक्त उपायुक्त जे पटर्नि ने कहा कि मंगलवार लगभग साढ़े 10 बजे वहां पहुंचने के बाद से हेलिकॉप्टर ने पांच संक्षिप्त उड़ानें भरी थी. उसे इलाके में बाढ़ के कारण फंसे लोगों को बाहर निकालने के काम में लगाया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.