live
S M L

मैं, मेरा, मुझे, मैंने, बस यही था मोदी जी के इंटरव्यू का सार: कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा

Updated On: Jan 02, 2019 08:40 AM IST

Bhasha

0
मैं, मेरा, मुझे, मैंने, बस यही था मोदी जी के इंटरव्यू का सार: कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें जनता से किए वादों से कोई सरोकार नहीं है, बल्कि वह 'जुमलों भरी' बातें कर रहे हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंटरव्यू में विपक्ष के गठबंधन के प्रयास, अयोध्या मामले, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल, अगस्ता वेस्टलैंड, किसानों की कर्जमाफी, मॉब लिंचिंग और तीन तलाक सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी अपनी बात रखी. उन्होंने भ्रष्टाचार सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता अयोध्या मामले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया के रास्ते में अड़ंगे डाल रहे हैं.

पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'न जमीनी हकीकत की दरकार, न किए हुए वादों से सरोकार, जुमलों भरा मोदीजी का साक्षात्कार.' उन्होंने दावा किया, 'नोटबंदी, 'गब्बर सिंह टैक्स', बैंक फ्रॉड, काला धन वालों की मौज, हर खाते में 15 लाख, राफेल का भ्रष्टाचार, महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, किसान पर मार, अच्छे दिन वादे से देश भुगत रहा है.'

सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी के इंटरव्यू का 'सार'- 'मैं', 'मेरा', 'मुझे', 'मैंने'. मोदी जी, आपकी 'मैं' को ही 'भुगत रहा है देश'.'

वहीं प्रधानमंत्री के इंटरव्यू को लेकर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, 'यह समग्र, विस्तृत और ठोस इंटरव्यू था, जिसमें प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर बात की. इस इंटरव्यू ने विपक्षी दलों के राजनीति से प्रेरित एजेंडे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi