live
S M L

हैदराबाद में तेज बारिश ने किया जीना मुहाल, अफरा-तफरी का माहौल

हैदराबाद में सोमवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया

Updated On: Oct 03, 2017 12:21 PM IST

FP Staff

0
हैदराबाद में तेज बारिश ने किया जीना मुहाल, अफरा-तफरी का माहौल

हैदराबाद में सोमवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बाढ़ जैसी भयावह स्थिति बन गई है. सोमवार की शाम को हुई तेज बारिश की मुख्य वजह मॉनसून को बताया जा रहा है.

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को शाम साढ़े चार बजे से साढ़े आठ बजे तक 67.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश हुई.

हैदराबाद में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है. कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां तक की लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. भारी बारिश को देखते हुए वहां सभी स्कूल-कॉलेज को आज बंद कर दिया गया है.

बारिश की वजह से कई कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई निचले इलाकों में सड़कों पर खड़ी कारें और दूसरी गाड़ियां डूब गईं. इससे कई जगह अफरातफरी मच गई.

कई लोग घर बंद करके सुरक्षित स्थान की तरफ निकल गए. जीएचएमसी के अधिकारी मदद के तौर पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi