हैदराबाद पुलिस ने 6 साल के एक बच्चे का सपना पूरा करने में उसकी मदद की है. दूसरी क्लास में पढ़ने वाले इस छात्र का नाम डी ईशान है जिसे एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. ये बच्चा कैंसर पीड़ित है. इस बच्चे का सपना पूरा करते हुए हैदराबाद के रचाकोंडा के पुलिस कमिशनर ने उसे खुद एक दिन के लिए वहां का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है.
Make a wish foundation approached CP Rachakonda Mahesh Bhagwat IPS with a wish of Commissioner for a day of suffering with life threatening disease 6 year old boy Master Dudekala Ishan S/O Chand Pasha n/o Kunchanpalli Medak District. On 4/4/2018 Master Ishan's wish fulfilled. pic.twitter.com/7Q8EwQ60WI
— Rachakonda Police (@RachakondaCop) April 4, 2018
ईशान का ये सपना पूरा करने में उसकी मदद 'मेक ए विश' नाम के एनजीओ ने की है. एनजीओ ने ईशान के इस सपने को लेकर उसके माता-पिता से बात की. इसके बाद एनजीओ ने ही पुलिस कमिश्नर महेश भागवत से इस बारे में बात की. जिसके बाद खुद भागवत ने बच्चे को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाने का फैसला किया.
Master Dudekala Ishan, 6yrs, #Medak district suffering from life threatening disease. @RachakondaCop fulfilled his wish to be a commissioner for a day. #makeawish foundation @TelanganaDGP @Collector_MDK @TelanganaCMO pic.twitter.com/RDN9TJLr8I
— Harsha Bhargavi (@pandiribhargavi) April 4, 2018
ईशान ने पुलिस कमिश्नर के तौर पर कई सुझाव दिए. उसने कहा कि कि मैं शहर महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'शी टीम को बढ़ाउंगा.' ईशान ने अपने इस खास अंदाज में मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया के पूछने पर कि पुलिस कमिश्नर बनने के बाद सबसे पहले क्या करोगे, ईशान ने कहा कि मैं सीसीटीवा कैमरे लगाउंगा जो चोरो को पकड़ने में मदद करेगा.
इस दौरान पुलिस कमिश्नर भागवत ने ईशान के इलाज के लिए दस हजार रुपए का चेक दिया. इशान के पिता ने बताया जब भी उसकी तबियत ठीक होती है वो स्कूल जाता है. उन्होंने बताया कि हमें पिछले साल दिसंबर में ईशान की बीमारी के बारे में पता चला. 3 महीने से उसका इलाज एमएनजे कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.