live
S M L

Make a Wish: कैंसर पीड़ित 6 साल का बच्चा बना पुलिस कमिश्नर

ईशान का ये सपना पूरा करने में उसकी मदद 'मेक ए विश' नाम के एनजीओ ने की है

Updated On: Apr 05, 2018 03:26 PM IST

FP Staff

0
Make a Wish: कैंसर पीड़ित 6 साल का बच्चा बना पुलिस कमिश्नर

हैदराबाद पुलिस ने 6 साल के एक बच्चे का सपना पूरा करने में उसकी मदद की है. दूसरी क्लास में पढ़ने वाले इस छात्र का नाम डी ईशान है जिसे एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. ये बच्चा कैंसर पीड़ित है. इस बच्चे का सपना पूरा करते हुए हैदराबाद के रचाकोंडा के पुलिस कमिशनर ने उसे खुद एक दिन के लिए वहां का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है.

ईशान का ये सपना पूरा करने में उसकी मदद 'मेक ए विश' नाम के एनजीओ ने की है. एनजीओ ने ईशान के इस सपने को लेकर उसके माता-पिता से बात की. इसके बाद एनजीओ ने ही पुलिस कमिश्नर महेश भागवत से इस बारे में बात की. जिसके बाद खुद भागवत ने बच्चे को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाने का फैसला किया.

 

ईशान ने पुलिस कमिश्नर के तौर पर कई सुझाव दिए. उसने कहा कि कि मैं शहर महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'शी टीम को बढ़ाउंगा.' ईशान ने अपने इस खास अंदाज में मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया के पूछने पर कि पुलिस कमिश्नर बनने के बाद सबसे पहले क्या करोगे, ईशान ने कहा कि मैं सीसीटीवा कैमरे लगाउंगा जो चोरो को पकड़ने में मदद करेगा.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर भागवत ने ईशान के इलाज के लिए दस हजार रुपए का चेक दिया. इशान के पिता ने बताया जब भी उसकी तबियत ठीक होती है वो स्कूल जाता है. उन्होंने बताया कि हमें पिछले साल दिसंबर में ईशान की बीमारी के बारे में पता चला. 3 महीने से उसका इलाज एमएनजे कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi