हैदराबाद में एक 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि नेहरू जूलोजिकल पार्क में एक बैट्री संचालित वाहन ने 2 साल के बच्चे को टक्कर मार दी.
न्यूज18 के मुताबिक, पुलिस ने बताया, यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई. बच्चा अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर गया था. ड्राइवर को बच्चे की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने यह भी बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा और उसका परिवार चिड़ियाघर से लौट रहा था. बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बच्चे का नाम मोहम्मद उमर था. उसके पिता मोहम्मद सिद्दिकी अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर से वापस जाने के सामान पैक कर रहे थे, उसी दौरान बच्चा सड़क पर आ गया और वाहन से उसकी टक्कर हो गई.
जिस वाहन से बच्चे की टक्कर हुई, उसका प्रयोग चिड़ियाघर में पर्यटकों को लाने ले जाने में किया जाता है.
यह पहली बार नहीं है जब इस चिड़ियाघर में इस तरह का हादसा हुआ हो. इससे पहले भी 16 साल के एक लड़के की हादसे में मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-उत्तर भारत को बम धमाके से दहलाने की थी साजिश, NIA ने 17 ठिकानों पर मारे छापे
ये भी पढ़ें: ये सोशल मीडिया की जनता क्या जाने, क्यों भावुकता में 'बेरहम' हो जाते हैं कुमारस्वामी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.