मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में फैसला सुनाए जाने के कुछ घंटे बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व जज के रविंद्र रेड्डी ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है. उन्होंने बीजेपी को ‘देशभक्त पार्टी’ करार दिया और कहा कि यह ऐसी पार्टी है जिसमें ‘परिवार का शासन’ नहीं है.
बीजेपी के तेलंगाना राज्य मुख्यालय में पार्टी में उनके स्वागत के बैनर लगाए गए हैं. वह गुरुवार को पार्टी में शामिल होने वाले थे लेकिन शामिल नहीं हुए. विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत के तत्कालीन जस्टिस रेड्डी ने इस वर्ष 16 अप्रैल को हिंदुत्व प्रचारक असीमानंद और चार अन्य को मामले में बरी कर दिया था.
बहरहाल रेड्डी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के उनके कार्यक्रम को फिलहाल रोका गया है और कोई कारण नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद के सांसद बंडारू दत्तात्रेय ने मेरा सम्मान किया और पार्टी में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया.
उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में इसलिए शामिल होने की इच्छा जताई कि मेरा मानना है कि यह देशहित में सोचने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह एकमात्र देशभक्त पार्टी है और इसमें परिवार का शासन नहीं है. रेड्डी ने कहा कि हाल में जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नगर के दौरे पर थे तो उन्होंने उनसे मुलाकात की थी.
रेड्डी ने कहा कि मेरे साथ मेरे शुभचिंतक, पारिवारिक मित्र और वकील पार्टी में मेरे शामिल होने का कार्यक्रम देखने आए थे. लेकिन मुझे संदेश मिला कि कार्यक्रम रोक दिया गया है और कोई कारण नहीं बताया गया. पूर्व जस्टिस के पार्टी में शामिल होने के मुद्दे के बारे में संवाददाताओं ने जब दत्तात्रेय से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह महज ‘संवादहीनता’ है.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है