live
S M L

हैदराबाद डबल ब्लास्ट: 42 लोगों की हुई थी मौत, अब 4 सितंबर को आएगा फैसला

हैदराबाद में 11 साल पहले गोकुल चाट और लुम्बिनी पार्क में हुए दोहरे बम धमाका मामले में एनआईए स्पेशल कोर्ट पहले सोमवार को अपना फैसला सुनाने वाला था

Updated On: Aug 27, 2018 12:52 PM IST

FP Staff

0
हैदराबाद डबल ब्लास्ट: 42 लोगों की हुई थी मौत, अब 4 सितंबर को आएगा फैसला

हैदराबाद में 11 साल पहले गोकुल चाट और लुम्बिनी पार्क में हुए दोहरे बम धमाका मामले में एनआईए स्पेशल कोर्ट पहले सोमवार को अपना फैसला सुनाने वाला था. लेकिन अब कोर्ट 4 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगा. इन धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को इस साल जून में नामपल्ली अदालत परिसर से चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार परिसर में स्थित एक अदालत हॉल में ट्रांसफर कर दिया गया था.

काउंटर इंटेलिजेंस ने की थी जांच

सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास राव ने सात अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 27 अगस्त का दिन मुकर्रर किया था. इन धमाकों के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों और परिजन ने 25 अगस्त को इसकी 11वीं बरसी मनाई. यह विस्फोट 25 अगस्त, 2007 को हुआ था. तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने इस मामले की जांच की थी और आरोपियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र दायर किए थे. आरोपियों में से कुछ अब भी फरार हैं.

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिनका नाम मोहम्मद सादिक, अनसर अहमद बादशाह शेख, अकबर इस्माइल और अनीक शफीक सईद है. बताया गया है कि ये चारों इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते हैं.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi