आज हर किसी के पास स्मार्टफोन आ चुका है लेकिन यही स्मार्टफोन अब रिश्तों में दरार डालने लगा है. भोपाल के फैमली कोर्ट में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें स्मार्टफोन की वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. न्यूज 18 की खबर के अनुसार कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद काउंसलिंग के आदेश दिए. काउंसिलर ने जब झगड़े की वजह का पता लगाना शुरू किया तो असली वजह मोबाइल फोन निकली. काउंसिलर संगीता राजानी ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि पति खुद स्मार्ट फोन रखता है और उसे फीचर फोन दे रखा है. उसे घर वालों से बात भी नहीं करने देता है.
इस पर पति ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि पत्नी घर से स्मार्टफोन लेकर आई थी और हर वक्त सेल्फी, वॉट्सअप और फेसबुक चलाती रहती थी. इन सबके चक्कर में कई बार तो उसे खाना भी नहीं देती थी. इसी बात से तंग आकर उसने अपनी पत्नी से स्मार्टफोन छीन लिया था. दोनों की बात सुनने के बाद जब कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हुआ तो पत्नी ने पति के सामने 7 शर्तें रखीं, जिसे पति मानने को तैयार हो गया और उनकी जिंगदी एक बार फिर से सामान्य हो गई. कोर्ट ने पति-पत्नी की सभी बातें सुनने के बाद आदेश दिए कि महिला जब अपने घर का सारा काम खत्म कर लेगी तभी मोबाइल हाथ में लेगी. इसी के साथ पति को मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी को स्मार्टफोन खरीदकर देना होगा.
11 जनवरी को एनिवर्सरी पर पति ने पत्नी को स्मार्टफोन खरीद कर दे दिया है और उसकी रसीद कोर्ट में जमा करा दी है. आइए आपको बताते हैं पत्नी की वो सात शर्तें, जिसे पति कोर्ट में मानने के लिए तैयार हो गए-
- पति को हर 15 दिन में एक बार कोई फिल्म दिखानी होगी. - महीने में एक बार होटल में पत्नी को खाना खिलाना होगा. - साल में एक बार पत्नी को घुमाने के लिए शहर से बाहर ले जाना होगा. - पति कभी भी पत्नी को मायके फोन करने से रोक नहीं सकता है. - पत्नी के घरवालों के यहां होने वाले फंक्शन पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा. - हर महीने पत्नी को खर्च के रूप में देने होंगे 2 हजार रुपए, जिसका हिसाब भी नहीं पूछना होगा. - मायके वालों के खिलाफ कोई भी अपशब्द नहीं कहोगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.