अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से संयम और समझदारी बरतने एवं कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की.
उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर का मुद्दा विश्व शांति के लिए ख़तरा पैदा करता है. गिलानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग टकराव पसंद नहीं करते और युद्ध जैसे हालात के खिलाफ हैं.
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, 'मैं तहेदिल से कहना चाहता हूं कि हम शांति और काफी समय से लंबित कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.'
गिलानी ने कहा, 'मैं दोनों देशों से संयम और समझदारी बरतने और कश्मीर का मुद्दा राज्य के लोगों की आकांक्षाओं, इच्छाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप सुलझाने की अपील करता हूं. कश्मीर का मुद्दा विश्व शांति के लिए ख़तरा पैदा करता है और क्षेत्र की शांति, समृद्धि एवं विकास में यह बड़ी बाधा पैदा कर रहा है.'
उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में भारत को बड़ी भूमिका निभानी है और उसे कश्मीर मुद्दे के बाबत अपना 'ज़िद्दी रवैया छोड़कर ज़मीनी हकीकत स्वीकार करना होगा.'
गिलानी ने कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए वार्ता ही एकमात्र विकल्प है.
उन्होंने कहा, 'युद्ध न तो विकल्प है और न ही किसी मुद्दे का समाधान है.'
(न्यूज़18 से साभार)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.