हनीप्रीत का सुराग जानने के लिए दिल्ली पुलिस बुधवार को उसके वकील प्रदीप कुमार आर्य के दफ्तर पहुंची है. दिल्ली पुलिस की टीम वकील के दफ्तर में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने दबिश तेज कर दी है.
आपको बता दें कि पिछले सोमवार को ही वकील प्रदीप कुमार आर्य के दफ्तर जाते एक बुर्का पहनी महिला का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. बाद में हनीप्रीत के वकील ने दावा किया था कि हनीप्रीत उसके लाजपत नगर दफ्तर आई थी. दिल्ली पुलिस को उस वक्त मौजूद कुछ चश्मदीदों ने भी बताया है कि बुर्के वाली महिला हनीप्रीत ही थी.
Delhi: Police arrives at office of #HoneyPreet's lawyer Pradeep Arya to investigate CCTV footage pic.twitter.com/1uh9IH0Pwi
— ANI (@ANI) September 27, 2017
दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका
इससे पहले मंगलवार को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा की अग्रिम जमानत की अर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. हनीप्रीत की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले में जमानत देना दिल्ली हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
हाईकोर्ट ने कहा कि क्योंकि हनीप्रीत लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रही है इस कारण उसे अग्रिम जमानत लेने का हक नही है. हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली-हरियाणा पुलिस गली-गली खाक छान रही है, लेकिन हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
दिल्ली हाईकोर्ट में हनीप्रीत की ओर से दायर जमानत याचिका में कहा गया था कि उसकी जान को पंजाब और हरियाणा के ड्रग्स व्यापारियों से खतरा है. अर्जी में हनीप्रीत ने खुद को साफ-सुथरा जीवन जीने वाली एक सिंगल महिला बताया है, जो कानून का पालन करती है और पुलिस जांच में सहयोग को तैयार है.
सोमवार को दिल्ली में देखे जाने का शक
हनीप्रीत पिछले 25 अगस्त के बाद से फरार चल रही है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था. तब वह आखिरी बार राम रहीम के साथ रोहतक जेल में देखी गई थी.
हरियाणा पुलिस की कई टीमों ने भारत-नेपाल सीमा सहित पूरे देश में हनीप्रीत की तलाश की पर वह नहीं मिली. हनीप्रीत की तलाश देश से लेकर विदेशों तक की जा रही है वहीं हनीप्रीत सोमवार को दिल्ली में अपने वकील प्रदीप आर्या से बुर्के में मिली थी.
बाबा राम रहीम की गिरफ्तार की बाद में पंचकूला में आगजनी और हिंसा हुई थी. हरियाणा पुलिस हनीप्रीत पर देशद्रोह और हिंसा फैलाने का आरोप है. हरियाणा पुलिस हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है.
हरियाणा पुलिस का मानना है कि हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद राम रहीम के और बड़े-बड़े राज उजागर होंगे. हरियाणा पुलिस हनीप्रीत से लगातार आत्मसमर्पण करने के लिए कह रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.