live
S M L

दिल्ली: पार्किंग में भारी बढ़ोतरी का फैसला फिलहाल टला

शुक्रवार को लिए फैसले में वर्षा जोशी ने पार्किंग फीस बढ़ाने का ऐलान किया था

Updated On: Dec 24, 2018 08:18 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: पार्किंग में भारी बढ़ोतरी का फैसला फिलहाल टला

दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कार की वन टाइम पार्किंग में जो बढ़ोतरी की थी उसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है. वन टाइम पार्किंग की वजह से कार खरीदने वालों पर 75,000 रुपए का बोझ पड़ रहा था. वन टाइम पार्किंग फीस बढ़ाने का फैसला ट्रांसपोर्ट कमीश्नर वर्षा जोशी ने शुक्रवार को लिया था. उन्होंने कहा था कि 1 जनवरी 2019 से पार्किंग का नया शुल्क लागू होगा.

दिल्ली ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने ट्वीट करके कहा, 'ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 21.12.2018 के उस फैसले को वापस लेने का निर्देश दिया है जिसमें साउथ/ईस्ट/नॉर्थ दिल्ली म्यूनसिपल कॉरपोरेशंस में पार्किंग शुल्क में भारी बढ़ोतरी की थी.' उन्होंने आगे ट्वीट किया है, 'कमर्शियल और नॉन कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को तब तक अतिरिक्त पार्किंग शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है जब तक इस मामले की जांच चल रही है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi