मुंबई बांद्रा स्टेशन के पास भयंकर आग लग गई है. फायर टेंडर मौके पर पहुंच चुके हैं. 16 फायर इंजन और 12 पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक आग ब्रांद्रा रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी है. ये झुग्गियां बांद्रा पूर्व में बेहरामपाड़ा में स्थित हैं. इस आग की वजह से बांद्रा-अंधेरी लोकल सेवा फिलहाल रोक दी गई है.
#Mumbai: Fire broke out in Behrampada near #Bandra station. 16 fire engines, 12 Water tankers at the spot pic.twitter.com/Lq7RBtN4Nz
— ANI (@ANI) October 26, 2017
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था