live
S M L

इस मंदिर में 1008 किलो लाल मिर्च से हुआ हवन, वजह हैरान कर देगी

देवी को खुश करने के लिए दस क्विंटल सूखी लाल मिर्च, सब्जी, नारियल और मिठाइयों से हवन किया गया

Updated On: Jan 07, 2019 06:41 PM IST

FP Staff

0
इस मंदिर में 1008 किलो लाल मिर्च से हुआ हवन, वजह हैरान कर देगी

भारत मान्यताओं और परंपराओं का देश है. यहां अक्सर चौंकाने वाली बातें सामने आती हैं. कर्नाटक के तीक्ष्ण प्रत्यंगिरा देवी मंदिर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. बीते शनिवार को यहां अमावस्या पर एक हवन किया गया था.

टीओआई के मुताबिक देवी को खुश करने के लिए दस क्विंटल सूखी लाल मिर्च, सब्जी, नारियल और मिठाइयों से हवन किया गया. हवन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. हैरानी की बात यह भी है कि इस हवन का आयोजन करने वालों में बड़े नेता और बिजनेसमैन शामिल थे.

गुरुजी अघोर किशोर गणपति राट ने बताया कि इस हवन से लोगों की उम्र बढ़ेगी और कारोबार में फायदा होगा. इस मौके पर नगर महापालिका के अध्यक्ष एचके हलेश भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'मैं पहले इस मिर्च वाले हवन से डर रहा था क्योंकि मिर्च जलने के बाद हवा में उसके कण आएंगे और लोगों को परेशानी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.'

जानकारी के मुताबिक यह मंदिर हरनहल्ली में है और हवन सामग्री की जगह दस क्विंटल सूखी लाल मिर्च के साथ तमाम सब्जियां प्रयोग की गई थीं.

ये भी पढ़ें: गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण: नाराज सवर्णों को रिझाने का दांव कितना कारगर साबित होगा?

ये भी पढ़ें: कौन हैं संघप्रिय गौतम और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके इस बयान का क्या मतलब है?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi