पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना ने 28 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक की थी. दुश्मन के क्षेत्र में घुस कर कई आतंकी और उनके अड्डों को नेस्त ओ नाबूद कर देने वाले इस मिशन के बारे में कई बातें ऐसी हैं जो सार्वजनिक नहीं की गई हैं. लेकिन अब सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य सामने आए हैं.
दरअसल इस आपरेशन का नेतृत्व करने वाले पूर्व नगरोटा कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र निम्भोड़कर ने कई राजों से पर्दा उठाया है. और इस मिशन से जुड़ी बातें बताई हैं. एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को अंजान देते वक्त कई छोटे-छोटे पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया गया था. निम्भोड़कर के मुताबिक गांव से गुजरने के दौरान कुत्तों के भौंकने और हमला करने का डर था. और इस संभावना को खत्म करने के लिए तेंदुए के मल और मूत्र का उपयोग किया गया.
तेंदुए के मल से किया रास्ता साफ
निम्भोड़कर ने कहा, 'रास्ते से गुजरते समय संभावनाएं थी कि कुत्ते हम पर भौंक सकते थे. लेकिन मुझे पता था कि वो तेंदुओं से डरते हैं. हमने तेंदुए का मूत्र अपने साथ ले लिया और गांव के बाहर फेंक दिया. इसके बाद कुत्तों की हिम्मत नहीं हुई कि वो आगे बढ़ते और हम पर हमला करते.'
There was a possibility of dogs in villages barking at us on the route. I knew they are scared of leopards. We carried leopard urine with us & that worked & dogs didn't dare to come forward: Lt General RR Nimbhorkar, Former Nagrota (J&K) Corps Commander on Surgical Strike (11.09) pic.twitter.com/rHRMUeIBZi
— ANI (@ANI) September 12, 2018
कुत्तों के डर का उठाया फायदा
दरअसल निम्भोड़कर इलाके की जैव विविधता से भली भांति परिचित हैं. इसी के साथ वो जानते थे कि नौशेरा में तेंदुए अक्सर कुत्तों पर हमला करते हैं. तेंदुओं के हमलों से बचने के लिए कुत्ते सेक्टर में आ जाते हैं. इसी डर का फायदा निम्भोड़कर ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते वक्त उठाया. मालूम हो कि गत 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तानी सेना स्तब्ध रह गई थी. भारतीय सेना ने इस दौरान उनके तीन लॉन्च पैड पर हमला कर 29 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.