दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फाइव स्टार हयात होटल में गुंडागर्दी करने वाले पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
कोर्ट के इस फैसले से आरोपी आशीष पांडे की गिरफ्तारी से बचने का रास्ता बंद हो गया है.
Delhi: Patiala House Court issues non-bailable warrant against #AshishPandey, son of former BSP MP, who was seen brandishing a gun outside Delhi's Hyatt Regency hotel on October 14. pic.twitter.com/qMJ7l3MmCR
— ANI (@ANI) October 17, 2018
मंगलवार को आशीष के हयात होटल में सरेआम हथियार लहराने और धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें यूपी पुलिस के साथ मिलकर लगातार छापेमारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ देश भर के एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस जारी किया है. साथ ही उसे फरार होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है.
Police took suo motu cognizance of the video&after verification from Hyatt Regency a case was registered against Aashish Pandey. Border check post has been put on alert along Uttar Pradesh-Nepal border. Lookout circular has been opened in all airports in the country: Delhi Police pic.twitter.com/6CCPOBNFZA
— ANI (@ANI) October 16, 2018
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष पांडे के परिवारवाले इस मामले में वकीलों से कानूनी सलाह-मशवरा ले रहे हैं. उसके चाचा पवन पांडे ने मीडिया को बताया कि आशीष मंगलवार रात तक सरेंडर कर देगा. हालांकि उन्होंने उसका बचाव करते हुए कहा कि उसने होटल में किसी को जान से मारने की धमकी नहीं दी थी.
बता दें कि दिल्ली में हयात होटल के एंट्रेस गेट पर हथियार लहराने पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे का वीडियो सामने आया था. इसमें आशीष खुलेआम हथियार लहराते हए वहां आए एक कपल (जोड़े) को धमकी देता नजर आ रहा है.
#WATCH A man brandishes a gun outside a 5-star hotel in Delhi on October 14. A case has been registered in connection with the incident. #Delhi pic.twitter.com/G14eqVJU0U
— ANI (@ANI) October 16, 2018
यह घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुई थी. जब आशीष अपनी कुछ महिला मित्रों के साथ पार्टी करने होटल गया था. यहां उसका वहां आए एक अन्य कपल (जोड़े) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें उसने अपनी पिस्तौल निकालकर सरेआम उन्हें धमकी दी.
आरोपी आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है और उसके चाचा पवन पांडे और बड़ा भाई रितेश पांडेय वर्तमान में बीएसपी के विधायक हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.