live
S M L

पुणे: कपड़े बदलते समय महिला का वीडियो बनाने वाला वार्ड बॉय गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला ने शनिवार रात कपड़ा बदलने के कमरे में एक मोबाइल फोन देखा और उस फोन में कपड़ा बदलने के दौरान का एक वीडियो भी था

Updated On: Jan 27, 2019 09:55 PM IST

PTI

0
पुणे: कपड़े बदलते समय महिला का वीडियो बनाने वाला वार्ड बॉय गिरफ्तार

एमआरआई जांच कराने के दौरान कपड़ा बदल रही एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में पुणे के एक नामी अस्पताल के वार्ड बॉय को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला ने शनिवार रात कपड़ा बदलने के कमरे में एक मोबाइल फोन देखा और उस फोन में कपड़ा बदलने के दौरान का एक वीडियो भी था. इसके बाद लाकेश लहू उत्तेकर (25) नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया.

कोरेगांव पार्क थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला को पेट में दर्द के बाद 23 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसे एमआरआई टेस्ट कराने को कहा गया जहां वार्ड बॉय ने महिला को एक अलग कमरे में कपड़ा बदलने को कहा.’ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में कोरेगांव पार्क थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.  आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi