हनी ट्रैप का एक और हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है. इस मामले से पर्दा दिल्ली पुलिस ने उठाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, एक लोकसभा सांसद ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने उन्हें नशीला पदार्थ देकर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी फिल्म बनाई और उनसे 5 करोड़ रुपए की मांग की.
साथ ही महिला ने सांसद को धमकी दी है कि अगर वो उसकी मांग पूरी नहीं करते हैं, तो वो उनकी तस्वीरें और वीडियो जारी कर देगी. इसके अलावा महिला ने रेप केस करने की भी धमकी दी है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. आईपीसी की धारा 384 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है और माना जा रहा है अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.
बीजेपी सांसद केसी पटेल ने हनीट्रैप मामले को लेकर कहा है कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत है. मेरा कानून पर पूरा भरोसा. मैं जांच में सहयोग करूंगा.
These are all false allegations, I have full faith in law; will cooperate in the investigation: KC Patel, BJP MP on suspected honeytrap case pic.twitter.com/rRITI4RaVP
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
सांसद ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि महिला ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और गाजियाबाद में अपने घर तक साथ चलने को कहा था, जहां सांसद की सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया. इसके बाद सांसद को होश नहीं रहा. कुछ समय बाद दोबारा होश संभालने के बाद उन्हें समझ आया कि उन्हें जाल में फंसाया गया है. वहीं शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रमुख ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
अधिकारी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम को लगाया गया है. वहीं अगर जरूरत पड़ी तो मामला क्राइम ब्रांच या फिर स्पेशल सेल को सौंपा जा सकता है. शुरुआती कार्रवाई में हमने पाया है कि महिला सांसदों को मदद मांगने और अपनी बातों के जरिए फंसाती है.
इसके बाद वो उन्हें अपने घर चाय पर ले जाती है और फिर वहां आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीरें खींचती है. इस सबके बाद वो पैसे या फिर अच्छी नौकरी की मांग करती है. वहीं मांग पूरी न होने पर रेप केस दर्ज कराने की धमकी देती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.