डेरा सच्चा सौदा हिंसा में मोस्ट वांटेड और गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अब हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है. बुधवार को उसे पंचकूला की अदालत में पेश किया जाएगा. पंचकूला पुलिस कमिश्नर ए.एस चावला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हनीप्रीत को बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट से हनीप्रीत की 2 दिन की रिमांड मांगेगी.
जीरकपुर से हुई गिरफ्तारी
रेप के मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे डेरा चीफ की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को सहेली के साथ हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर से गिरफ्तार किया. हनीप्रीत पिछले 38 दिनों से फरार थी. उसे मंगलवार को जीरकपुर-पटियाला मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी इनोवा कार से सहेली समेत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को पंचकूला के सेक्टर-23 के थाने में रखा गया है. मंगलवार रात आईजी ममता सिंह ने हनीप्रीत से पूछताछ भी की.
हालांकि बाद में खबरे आईं कि पंजाब सरकार ने हनीप्रीत को छुपा रखा था. पंजाब सरकार ने उन खबरों को खारिज किया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत इंसां पंजाब पुलिस की हिरासत में थी या राज्य सरकार ने उन्हें संरक्षण दे रखा था.
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि राज्य (पंजाब) मामले में शामिल नहीं है और पंजाब ने हरियाणा पुलिस को सिर्फ खुफिया और अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया कराने में सहायता की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 4, 2017
हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. हरियाणा पुलिस को मिली रिमांड.
पुलिस ने कहा, उसे हनीप्रीत मोबाइल फोन का मोबाइल फोन चाहिए
हनीप्रीत के वकील ने बहस शुरू की. पुलिस 14 दिनों के लिए हनीप्रीत को रिमांड पर लेना चाहिए.
इस बीच हनीप्रीत पेशी के लिए कोर्ट पहुंच गई है. आज फैसला होगा कि हनीप्रीत को रिमांड पर भेजा जाएगा या नहीं.
इस बीच हनीप्रीत पेशी के लिए कोर्ट पहुंच गई है. आज फैसला होगा कि हनीप्रीत को रिमांड पर भेजा जाएगा या नहीं.
गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत से कई सवाल पूछे.
हनीप्रीत से पूछे गए सवाल
सवाल- रोहतक की सुनारिया जेल से निकलने के बाद तुम कहां चली गई थी?
जवाब- मैं बहुत डर गई थी और अपने माता-पिता के पास चली गई थी.
थोड़ी देर में कोर्ट पहुंचने वाली है हनीप्रीत. कोर्ट में मीडिया को जाने की इजाजत नहीं.
वकील ने कहा, हनीप्रीत के पास कोर्ट में मोबाइल फोन भी नहीं था. ऐसे में वह कैसे कोर्ट से दंगा फैला सकती है.
38 दिनों तक फरार रहने के बाद हनीप्रीत को बुधवार को पकड़ा गया है.
थाने से कोर्ट के बीज 1.5 किलोमीटर की दूरी. ठीक 4 मिनट बाद कोर्ट में होगी पेशी.
हनीप्रीत के वकील ने कहा कि वह पुलिस रिमांड का विरोध करेंगे. पुलिस लगातार हनीप्रीत को पुलिस रिमांड पर लेने की बात कर रही है.
वकील प्रदीप आर्य का कहना है कि हनीप्रीत राम रहीम की राजदार नहीं है. हनीप्रीत पर पंचकूला में दंगा फैलाने का आरोप है. बुधावार को पंजाब के जिरकपुर से पकड़ी गई थी हनीप्रीत.
बुधवार दोपहर दो बजे कोर्ट में हनीप्रीत की पेश होगी. हनीप्रीत के साथ उसकी बहन भी साथ होगी.