live
S M L

हनीप्रीत इंसां: महीने भर की भागमभाग के बाद किया सरेंडर

हनीप्रीत ने कहा, मेरे बारे में जिस तरह बताया गया था मैं डर गई थी

Updated On: Oct 03, 2017 04:01 PM IST

FP Staff

0
हनीप्रीत इंसां: महीने भर की भागमभाग के बाद किया सरेंडर

हरियाणा पुलिस ने अाखिरकार हनीप्रीत इंसां ने सरेंडर कर दिया है. गिरफ्तार कर लिया है. हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी है. करीब एक महीने की मशक्कत के बाद हनीप्रीत पुलिस के शिकंजे में आई है. 25 अगस्त को रेप केस के दो मामलों में गुरमीत राह रहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद से ही हनीप्रीत भाग रही थी. हनीप्रीत के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.

क्या डिप्रेशन में है हनीप्रीत

निजी चैनलों को दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि मैं भागी नहीं थी, मैं डिप्रेशन में चली गई थी. वहीं उसने कहा कि मुझे कोर्ट ने ही परमिशन दी थी तभी मैं पापा के साथ बैठकर उनके साथ कोर्ट तक गई थी.

डर गई थी हनीप्रीत!

हनीप्रीत ने बताया कि अचानक लुक आउट नोटिस की बात सुनकर मेरे मन में डर बैठ गया था. वहीं राम रहीम के साथ अपने रिश्तों पर बोलते हुए हनीप्रीत ने कहा कि मीडिया में बाप बेटी के रिश्ते को गंदे तरीके से उछाला गया. हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ अपने रिश्तों को पाक साफ बताया और कहा कि क्या पिता अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं फेर सकता.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi