live
S M L

दोबारा सेक्स करने का दबाव बनाने पर होमोसेक्सुअल लड़के ने किया गे पार्टनर पर हमला

बीते कई सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे

Updated On: Sep 21, 2018 02:05 PM IST

FP Staff

0
दोबारा सेक्स करने का दबाव बनाने पर होमोसेक्सुअल लड़के ने किया गे पार्टनर पर हमला

पुणे में बीते गुरुवार एक 23 वर्षीय होमोसेक्सुअल लड़के द्वारा अपने गे पार्टनर के ऊपर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है.

इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता की कंप्लेन के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 307 यानी 'हत्या की कोशिश' के तहत केस दर्ज कर दिया है.

घटना का कारण बताते हुए पुलिस ने कहा, बीते कई सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. मंगलवार रात को आरोपी अपने पार्टनर के घर पहुंचा और दोनों के बीच सेक्स हुआ. आरोपी का पार्टनर दोबारा सेक्स करना चाहता था, लेकिन आरोपी इससे इनकार कर रहा था.

वह दोबारा सेक्स नहीं करना चाहता था, लेकिन पार्टनर द्वारा बार-बार बनाए जा रहे दबाव के बाद दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया. इसी में बात आगे बढ़ती गई और फिर आरोपी ने इसी बीच अपने पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया.

चाकू बहुत ही तेज और नुकीली थी. ऐसे में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आई .  फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. उसके जल्द से जल्द ठीक होने की संभावना जताई जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi