live
S M L

हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने एक जोड़े के घर में घुसकर की बदसलूकी

कार्यकर्ताओं ने जोड़े को घसीटते हुए बाहर निकाला और फिर पुलिस के हवाले कर दिया

Updated On: Apr 12, 2017 08:12 PM IST

FP Staff

0
हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने एक जोड़े के घर में घुसकर की बदसलूकी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड में किसी भी तरह से गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताओं को शामिल नहीं करने और दबाव को न मानने का फरमान सुनाया है.

मेरठ का एक मामला दूसरी कहानी कहता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक 'लव जिहाद' के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक जोड़े के साथ घर में घुसकर बदतमीजी की.

उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाला और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. वे यहीं पर नहीं रुके. पुलिस पर कार्रवाई का दबाव भी बनाया.

कहां का है मामला ?

मामला मेरठ के शास्त्री नगर इलाके का है. आरोपों के मुताबिक बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने यहां एक घर पर धावा बोला और जोड़े को जलील किया. इस दौरान जोड़े से उनका व पिता का नाम-पता बताने के लिए दबाव डाला गया.

ये भी पढ़े-यूपी: चर्च में सीएम योगी के संगठन का हंगामा, पुलिस ने रुकवाई प्रार्थना

कार्यकर्ताओं ने कहा- लव जिहाद का मामला

आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़े पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर भी दबाब बनाया.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये 'लव जिहाद' का मामला है और जोड़ा अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखता है.

वाहिनी के संभाग प्रभारी नागेंद्र प्रताप का आरोप है कि पकड़ा गया युवक, युवती का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था.

हियुवा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जोड़े को थाने में रोक तो लिया है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

वाहिनी के नागेंद्र ने मकान मालिक पर भी केस दर्ज करने की मांग की. इस मामले में अभी जोड़े का पक्ष सामने नहीं आ पाया है.

(साभार न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi