live
S M L

हिंदू महासभा की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने डाली बीफ करी बनाने की रेसिपी

हैकर्स ने वेबसाइट पर चक्रपाणि महाराज के लिए भी एक संदेश लिखा. इस संदेश में उन्होंने लिखा, 'हम लोगों के चरित्र के लिए उनका सम्मान करते हैं न कि उनके भोजन की आदतों के लिए'

Updated On: Aug 24, 2018 08:23 PM IST

FP Staff

0
हिंदू महासभा की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने डाली बीफ करी बनाने की रेसिपी

केरल बाढ़ पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेता चक्रपाणि महाराज का विवादित बयान आने के बाद संगठन की वेबसाइट हैक कर ली गई. वेबसाइट को हैक करके इस पर जीआईएफ इमेज में मसालेदार बीफ करी बनाने की रेसिपी भी दिखाई गई. इसी के साथ हैकर्स ने वेबसाइट पर चक्रपाणि महाराज के लिए भी एक संदेश लिखा. इस संदेश में उन्होंने लिखा, 'हम लोगों के चरित्र के लिए उनका सम्मान करते हैं न कि उनके भोजन की आदतों के लिए.'

केरल के हैकर्स पर लगा आरोप

केरल के हैकर्स समूह पर वेबसाइट को हैक करने के आरोप लगाए जा रहे है. दरअसल केरल बाढ़ के दौरान चक्रपाणि महाराज ने कहा था कि केरल की बाढ़ में केवल उन लोगों की मदद की जानी चाहिए जो बीफ नहीं खाते हैं.

हैकर्स ने चक्रपाणि महाराज के इस बयान को भी वेबसाइट पर पोस्ट किया जिसमें लिखा था 'गोमांस खाना पाप है, बाढ़ में सहायता केवल उनकी की जानी चाहिए जो पशुओं को नहीं मारते हैं.'

चक्रपाणि महाराज ने क्या कहा था?

इससे पहले एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए चक्रपाणि ने कहा था कि केरल को बीफ खाने का परिणाम भुगतना पड़ रहा है और निर्दोष भी इसे भुगत रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गोमांस खाने और वितरित करने वाले किसी को भी बाढ़ के दौरान सरकारी अथवा गैर-सरकारी किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलनी चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi