live
S M L

राम नाईक की सफाई- हिंदी भाषी राज्य लिखते हैं गलत नाम, सही है 'भीमराव'

यूपी के गवर्नर राम नाईक ने कहा 'मैं मराठी हूं, वह भी मराठी थे. हिंदी भाषी राज्यों में लोग अपना नाम गलत लिखते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनका नाम भीम और राव अलग लिखा जाता है'

Updated On: Mar 29, 2018 02:48 PM IST

FP Staff

0
राम नाईक की सफाई- हिंदी भाषी राज्य लिखते हैं गलत नाम, सही है 'भीमराव'

योगी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में 'रामजी' शब्द लिखने का निर्देश दिया है. इस निर्देश में सरकार ने कहा है कि सभी विभागों और लखनऊ व इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंचों को दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स में 'डॉ. भीमराव अंबेडकर' की जगह 'डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर' इस्तेमाल करने को कहा है.

इस मुद्दे पर बोलते हुए यूपी के गवर्नर राम नाईक ने कहा 'मैं मराठी हूं, वह भी मराठी थे. हिंदी भाषी राज्यों में लोग अपना नाम गलत लिखते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनका नाम भीम और राव अलग लिखा जाता है. जबकि नाम लिखने का सही तरीका भीमराव है.'

वहीं इस पर बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा 'मुझे कोई कारण नहीं पता कि उनका नाम क्यों बदला जा रहा है, यह व्यक्ति की स्वतंत्रता है कि वह अपना नाम कैसे लिखना चाहता है? इस पर दलित समुदाय ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi