live
S M L

हिमाचल प्रदेश: खाई में गिरी स्कूल बस, 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

सिरमौर जिले में हुए इस हादसे में एक दर्जन अन्य स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं. इन सभी का नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है

Updated On: Jan 05, 2019 02:33 PM IST

FP Staff

0
हिमाचल प्रदेश: खाई में गिरी स्कूल बस, 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शनिवार सुबह एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 बच्चों और बस के ड्राइवर की मौत हो गई है. जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए हैं.

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित मालपानी ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह सानगढ़ में हुआ. डीएवी स्कूल की एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में स्कूल के 6 बच्चों और बस के ड्राइवर की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि समीर (5), आदर्श (7), कार्तिक (14) और चालक राम स्वरूप (40) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अभिषेक, उसकी बहन संजना और नैतिक चौहान ने ‘नाहन मेडिकल कॉलेज’ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में घायल 12 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति अफसोस जताते हुए कहा कि उनकी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार घायल स्कूली बच्चों का उचित इलाज करवाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi