हिमाचल प्रदेश में लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. तेज बारिश और लैंडस्लाइड के कारण लाहौल और स्पीति जिले के कई हिस्सों में अभी भी 700 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए पिछले दो दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके लिए 3 हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा दो और हेलिकॉप्टर्स गुरुवार को मदद के लिए पहुंचेंगे.
Himachal Pradesh: Nine persons airlifted from Baralacha Pass and dropped at Kullu. Rescue team from Manali heading towards Rohtang (in pictures). Over 700 people are stuck in Lahaul & Spiti, rescue operations have started. Three helicopters deployed, 2 more to be deployed today pic.twitter.com/sIyNVK1Fvp
— ANI (@ANI) September 27, 2018
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें अब तक कई लोगों की जान बचा चुकी हैं. गुरुवार सुबह 9 लोगों को हलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई गई. इन 9 लोगों को सारचू के एक कैंप से एयरलिफ्ट कर कुल्लू में सुरक्षित छोड़ा गया.
सुरक्षित बचाए गए लोगों में तीन जर्मन नागरिक भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए लोगों को सारचू के कैंप में रखा जा रहा है और वहां से उन्हें कुल्लू ले जाया जा रहा है.
Himachal Pradesh: Nine persons, three of them German nationals, airlifted from a camp in Sarchu and dropped in Kullu on the second day of rescue operations, admitted to hospital. They were rescued from several places in the state & kept at a camp in Sarchu. pic.twitter.com/h8bv7DbsUO
— ANI (@ANI) September 27, 2018
वहीं छोटा धारा के पास 10 महिलाओं और 3 बच्चों को एयरलिफ्ट कर कुल्लू सुरक्षित पहुंचाया गया. जानकाका के मुताबिक अभी भी कुछ लोग वहां फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए बचाल अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं फंसे हुए लोगों के लिए खाना, दवाई जैसी जरूरी चीजें भी भेजी जा रही हैं.
Himachal Pradesh: 10 women and 3 children airlifted by Indian Air Force helicopter from a remote shelter near Chhota Dara and brought to Kullu. Few men are still stranded at the spot & were provided food packets, relief materials & medicines. pic.twitter.com/WWrGPVsmFa
— ANI (@ANI) September 27, 2018
इससे पहले बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में फंसे 650 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया था. हाल में हुई बर्फबारी और बारिश से इलाके की ज्यादतर सड़कें बंद हो गई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों को लाहौल में शिशु सुरंग के रास्ते मनाली में सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. अधिकारियों के अनुसार वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बारालाछा ला और स्फीति तहसील के दूसरे इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कई बार उड़ानें भरीं. बचाए गए लोगों को कुल्लू जिले के धालपुर ग्राउंड में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतारा गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.